Search

उज्जैन: विराट कोहली, कुलदीप यादव व टी दिलीप ने महाकाल के किए दर्शन

Ujjain : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में रविवार (18 जनवरी) को होना है. इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कुलदीप यादव और कोच टी दिलीप शनिवार को महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. 

 

तीनों भस्म आरती में भी शामिल हुए. विराट को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया. कुलदीप यादव ने कहा कि यह बहुत अच्छा अनुभव था, और पूरी टीम यहां आई थी. भगवान महाकाल के दर्शन करना हमेशा अच्छा लगता है. उनकी कृपा से सब कुछ ठीक चल रहा है.

 

माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना वनडे सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है. 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

 

भारत ने 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया सीरीज का पहला मैच 4 विकेट से जीता था. राजकोट में 14 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था.

 

भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलना है। यह मैच निर्णायक है, इसलिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

 

विराट ने 11 जनवरी को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में 93 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. स्टार क्रिकेटर ने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन सबसे तेज पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp