Indore : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे. उन्होंने यहां दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों सहित मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के विशेष विमान ने आज सुबह 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरी.
#WATCH | Madhya Pradesh | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi visits the victims of water contamination in Indore's Bhagirathpura. Heavy security deployed. pic.twitter.com/tvSRWQOdc5
— ANI (@ANI) January 17, 2026
उनका विमान 11.00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा. राहुल यहां से बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मरीजों का इलाज चल रहा है. हॉस्पिटल में राहुल गांधी ने मरीजों और उनके परिजनों से बात की और उनका हालचाल जाना.
इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा गये. यहां उन्होंने पीड़ित परिवारों के लोगों से मुलाकात की, जिनके परिजनों ने दूषित पानी पीने से अपनी जान गंवा दी थी. राहुल गांधी ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते इस त्रासदी को दुखद करार दिया. कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का दावा कि दूषित पानी पीने से अब तक 24 लोग जान गंवा चुके हैं. बताया कि अभी भी 8-10 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. पटवारी ने आरोप लगाया कि यह प्रशासनिक लापरवाही के कारण हुआ. जनता को साफ पानी मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है.
जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस एक बैठक करने की योजना बना रही है. बैठक में इंदौर में पानी की समस्या के स्थायी समाधान पर मंथन किया जायेगा.
राहुल गांधी के दौरे से पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करारा हमला बोला. कहा कि राहुल लाशों पर राजनीति करने के लिए इंदौर आ रहे हैं. कांग्रेस का अतीत खराब रहा है, लाशों पर राजनीति करना शोभा नहीं देता.
मोहन यादव ने कहा कि भागीरथपुरा घटना के बाद सरकार ने तुरंत एक्शन लिया. जल प्रदाय के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी. हमने आईएएस अधिकारी को भी सस्पेंड किया. सीएम ने कहा, हम कठिनाई के दौर में जनता के साथ खड़े रहकर हर संभव मदद कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment