Mumbai : महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के रुझानों/नतीजों से भाजपा बमबम है. जैसी कि खबरें आ रही हैं, भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने 29 में से 25 नगर निगमों में बढ़त बना रखी. सर्वाधिक महत्वपूर्ण और चर्चित मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में भी भाजपा और शिवसेना(शिंदे) गठबंधन बहुमत का आंकड़े से आगे निकल गयी है.
Thank you Maharashtra!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2026
The dynamic people of the state bless the NDA’s agenda of pro-people good governance!
The results of various municipal corporation elections indicate that NDA’s bond with the people of Maharashtra has further deepened. Our track record and vision for…
🪷 Celebrations on the grand, historic victory of BJP and its alliance parties in the Municipal Corporation Election of Maharashtra.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 16, 2026
BJP State President & MLA Ravindra Chavan, BJP Mumbai President & MLA Ameet Satam, BJP office bearers, party workers and other dignitaries were… pic.twitter.com/0BBVu56XPH
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस अब देवेंद्र धुरंधर कहे जा रहे हैं उन्होंने वीडियो कॉल कर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और मुंबई अध्यक्ष अमित साटम को बधाई दी. फडणवीस ने कहा कि हमें अब किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में निर्णायक फैसला दे दिया है.
कहा कि महायुति की प्रचंड लहर ने ठाकरे परिवार के 30 साल पुराना किलाको पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. शाम को देवेंद्र फडणवीस भाजपा मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित लोगों को संबोधित किया. कहा कि जो परिणाम आ रहे हैं, उससे साफ़ है कि जनता ने संदेश दे दिया है कि उन्हें बस विकास से मतलब है.
श्री फडणवीस ने कहा, हम पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के विजन के साथ ये चुनाव लड़े... इसीलिए हमें इन चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जनादेश मिला. महाराष्ट्र पीएम मोदी पर बहुत भरोसा करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, धन्यवाद महाराष्ट्र! राज्य के मेहनती लोगों ने NDA के जन-समर्थक सुशासन के एजेंडे को आशीर्वाद दिया है! अलग-अलग नगर निगम चुनावों के नतीजे बताते हैं कि महाराष्ट्र के लोगों के साथ NDA का रिश्ता और मज़बूत हुआ है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड और विकास का विज़न लोगों को पसंद आया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया, पीएम ने कहा, मुझे हर उस NDA कार्यकर्ता पर बहुत गर्व है जिसने पूरे महाराष्ट्र में लोगों के बीच अथक मेहनत की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की प्रचंड जीत दर्शाती है कि देश के कोने-कोने से जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की विकासनीति पर है.
महाराष्ट्र की ऐतिहासिक सफलता महायुति सरकार द्वारा प्रदेश में किये गये विकास और जनकल्याण के कार्यों पर जनता की मुहर है. अमित शाह ने अपार समर्थन के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार प्रकट किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment