Search

BBL : डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ करार बढ़ाया

Sydney : बिग बैश लीग में सिडनी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अगले साल के भी टीम के साथ करार कर लिया है. वह इस साल भी टीम में खेलते नजर आएंगे.

 

वॉर्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है मगर फिलहाल वह अपना जलवा बरकरार रखना चाहते है. सिडनी थंडर ने इसकी जानकारी दी है. मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि हम खुश है कि डेविड एक और सीजन के लिए हमारे साथ जुड़े है. वह बीबीएल के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है.

 

39 साल के वॉर्नर ने कहा कि वह एक साल और थंडर के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं. सिडनी थंडर का पिछला सीजन निराशाजनक रहा और टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही. हम लगातार अच्छा नहीं खेल पाए. मैं अपने परफॉर्मेंस से काफी सहज महसूस कर रहा था और टीम को लड़ने का मौका देने पर गर्व महसूस कर रहा था.

 

एक सीजन पहले वह उपविजेता बनी थी. लेकिन वॉर्नर का व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा. उन्होंने 86.60 की औसत और 154.09 के स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे. उनकी आखिरी चार पारियों में नाबाद 130, नाबाद 67, 82 और नाबाद 110 रन शामिल रहे. वॉर्नर ने कहा कि ममुझे है मेरे पास इस टीम और इस गेम को देने के लिए बहुत कुछ है.

 

वॉर्नर के बाद मैथ्यू गिल्क्स थंडर के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 232 रन बनाए. सैम बिलिंग्स ही एकमात्र अन्य बल्लेबाज रहे जो 200 से अधिक रन बना सके. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp