Dhar : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में भारी सुरक्षा के बीच सरस्वती पूजा शुरू हो गयी. पूजा से इतर भोजशाला परिसर में अलग स्थान पर मुस्लिम समुदाय के लोग दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच नमाज अदा करेंगे.
भोजशाला में वाग्देवी माता सरस्वती की प्रतीकात्मक मूर्ति की भी स्थापना की गयी है. बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना के साथ यज्ञ में शामिल हुए. भोजशाला में वाग्देवी की आरती एवं स्तुति की गयी. पूजा-अर्चना दिन भर चलेगी.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने फैसले में पूजा और नमाज के लिए समय निर्धारित कर दिया था. CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच के आदेशानुसार हिंदू समुदाय सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा कर सकेंगे. मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज अदा करने का समय दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे के बीच तय रहेगा.
प्रशासन ने भोजशाला परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस, आरएएफ और सीआरपीएफ सहित लगभग 8,000 जवान तैनात किये है.
200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो और 10 ड्रोनों के माध्यम से निगरानी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नमाजियों की लिस्ट प्रशासन को सौंप दी गयी है. जिलाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने जानकारी दी कि दोनों समुदायों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाये गये हैं
अहम बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं सदी के विवादित भोजशाला-कमल मौला मस्जिद परिसर से जुड़ा मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भेजा है हाई कोर्ट का डिवीज़न बेंच से कहा गया है कि इस मामले की सुनवाई तेज़ी से की जाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment