Davos : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मुलाकात आज गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में हुई. मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात को अच्छा बताया.
ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात के संदर्भ में कहा कि अब रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होना जरूरी है. हमें इस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करना है. ट्रंप ने उम्मीद जताई कि युद्ध खत्म होगा. ट्रंप ने कहा, बहुत सारे लोग युद्ध में मारे जा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात को लेकर कहा , रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए उनका संदेश साफ है. संदेश यह है कि युद्ध समाप्त होना ही चाहिए.अहम बात यह रही कि दावोस से रवाना होने से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देने के क्रम में ट्रंप ने कहा, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेगा.
खबरों के अनुसार ट्रंप की यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ बंद कमरे में बातचीत हुई. हालांकि ट्रंप ने बातचीत का पूरा ब्योरा देने से मना किया. जेलेंस्की के संचार सलाहकार ने अनुसार ट्रंप के साथ राष्ट्रपति जेलेंस्की की मीटिंग लाभदायक रही, जो लगभग एक घंटे तक चली.
इससे पहले कल बुधवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ट्रंप ने कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए एक समझौते के वे काफी करीब हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment