Thiruvananthapuram : पीएम मोदी आज केरल पहुंचे. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केरल की पिनाराई विजयन की सरकार सहित कांग्रेस पर हल्ला बोला. पीएम ने आरोप लगाया कि कई सालों से LDF और UDF दोनों की सरकारों ने तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की है.
Kerala: PM Modi flags off 3 Amrit Bharat trains, development projects in Thiruvananthapuram, and launches PM SVANidhi Credit Card
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2026
Read @ANI Story |https://t.co/2IBxsPqRPv#PMModi #Kerala #AmritBharatExpress pic.twitter.com/Zm4IosXfr5
"Cherished moment of satisfaction": Kerala CM after PM Modi launch, flags off major development projects in Thiruvananthapuram
— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2026
Read @ANI Story |https://t.co/2HgqLGC6Do#PMModi #Thiruvananthapuram #PinarayiVijayan pic.twitter.com/vLBe61g28o
पीएम ने कहा कि शहर आज भी बुनियादी सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर से वंचित है. लेकिन अब केरल में भाजपा सरकार की नींव पड़ गयी है. भाजपा ने विकसित तिरुवनंतपुरम की दिशा में काम करना प्रारंभ कर दिया है.
यह जानना जरूरी है कि पिछले साल 9 दिसंबर, 2025 को आयोजित तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. लेफ्ट-शासित केरल में इसे एक बड़ा माइल स्टोन माना जा रहा है. इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी त्रिशूर सीट जीत चुके हैं
पीएम मोदी का केरल आगमन इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसी साल तमिलनाडु और केरल सहित पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव होंगे.
इससे पहले पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में तीन नयी अमृत भारत ट्रेनों, नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम, तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली के अलावा त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच एक नयी यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पीएम ने यहां विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में केंद्र की राजग सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान, इनोवेशन सहित हेल्थकेयर में महत्वपूर्ण निवेश कर रही है.कहा कि केरल में CSIR इनोवेशन हब और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत की गयी है.
पीएम ने तिरुवनंतपुरम की जनता से कहा, आप विश्वास रखें, तिरुवनंतपुरम एक मॉडल शहर बनेगा. मेरा समर्थन तिरुवनंतपुरम को भारत के सबसे अच्छे शहरों में शामिल करने के लिए पूरा समर्थन रहेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10.25 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरे. उनका स्वागत केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया. प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए सीएम विजयन ने कहा, प्रधानमंत्री का केरल दौरा राज्य के विकास को गति देने में बहुत मददगार होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment