Lagatar Desk: बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद आयुष बडोनी को मौका दिया है. दरअसल, वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के दौरान इंजर्ड हो गए थे. जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के बाकी बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं. वॉशिंगटन सुंदर को रिब में दर्द के चलते बाकी मैच से बाहर होना पड़ा है.
टीम इंडिया के लिए खेलेंगे आयुष बडोनी
अब दिल्ली के 26 साल के आयुष बडोनी सुंदर की जगह बाकी मैच खेलेंगे. आयुष पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. आयुष बडोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज है, साथ ही वह स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. बडोनी फिलहाल दिल्ली टीम के उपकप्तान हैं, और ऋषभ पंत की जगह विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. आयुष भी सुंदर की तरह दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं और शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं. वे साल 2022 में IPL लीग के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए, अपने बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेलते हुए 1681 रन बनाए है और 22 विकेट लिए हैं. वहीं, लिस्ट-ए क्रिकेट में 27 मैच खेलते हुए 693 रन और 18 विकेट लिए हैं. जबकि टी20 में उन्होंने 96 मैच में 1788 रन और 17 विकेट लिए हैं.
उत्तराखंड के हैं आयुष बडोनी
आयुष बडोनी मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के है. उनका जन्म 3 दिसंबर, 1999 को हरी गढ़वाल जिले के सिलक गाँव में हुआ था.. उनका पूरा बचपन दिल्ली में ही बीता है. वे 9 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली के सोनेट क्रिकेट एकेडमी में शुरू की. उनके पिता विवेक बडोनी डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाते हैं, उनकी मां विभा बडोनी स्कूल टीचर हैं. उनका एक छोटा भाई प्रत्युष बडोनी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment