Search

BCCL न्यू मधुबन वाशरी का सेलो धराशायी, 5000 टन कोयला गिरा, फंसे कर्मी को सुरक्षित निकाला गया

Dhanbad :  जिले के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक-2 के न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक वाशरी का नंबर-1 सेलो धराशायी हो गया, जिसकी वजह से करीब 5 हजार टन वाश कोयला नीचे गिर पड़ा. 

 

हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.  हादसे के दौरान नंबर-3 सेलो में एक कर्मी फंस गया था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

 

कर्मी को निकालने के लिए देर रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. रेस्क्यू के लिए बोकारो से एयर सर्विस कीरान मशीन भी मंगाई गई थी. साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से फंसे हुए कर्मी की लोकेशन और स्थिति की जानकारी ली जा रही थी.

Uploaded Image

 

इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि कोयला मंत्री ने डेढ़ साल पहले ही ऑनलाइन इस वाशरी का उद्घाटन किया गया था. लेकिन इतने कम समय में ही इतना बड़ा हादसा होना प्रबंधन की नाकामी को दर्शाता है.

 

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह हादसा कंपनी की लापरवाही का नतीजा है. उन्होंने दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp