Search

खनन में पारदर्शिता बरते बीसीसीएल, जमीन की रजिस्ट्री से पहले रैयतों को दें मुआवजाः धनबाद DC

कोयला चोरी व अवैध खनन के मामलों में कड़ी कार्रवाई करें थाना प्रभारीः  SSP

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीसी ने बीसीसीएल को स्पष्ट निर्देश दिया कि खनन कार्य लैंड ट्रांसफर नियमों के अनुसार किया जाए. रैयतों को जमीन की रजिस्ट्री से पहले मुआवजा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल को खनन क्षेत्रों में बने जलाशयों का संरक्षण एवं विकास करना चाहिए. स्थानीय लोगों के हित में भी जरूरी कार्य करने चाहिए.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खनन टास्क फोर्स की प्रत्येक बैठक में जल संरक्षण, पौधरोपण एवं सस्टेनेबल माइनिंग से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. खनन कार्य में ब्लास्टिंग प्रोटोकॉल एवं माइंस सेफ्टी प्लान का अक्षरशः पालन अनिवार्य होगा.

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि बंद खदानों के मुहानों की मजबूती से भराई की जाए. ओवरबर्डन गिराने, परियोजना तक सड़क निर्माण और ब्लास्टिंग के दौरान सभी नियमों का पालन हो. आसपास की बस्तियों को पूर्व सूचना दी जाए. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोयला चोरी, अवैध खनन व परिवहन से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें.

जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने जनवरी से जुलाई तक अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध हुई कार्रवाई की जानकारी दी. वहीं बीसीसीएल के प्रतिनिधियों ने भी कोयला चोरी रोकने और सुरक्षा उपायों की जानकारी साझा की. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम, एसडीओ राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सीआईएसएफ कमांडेंट, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, सभी सीओ, थाना प्रभारी व बीसीसीएल के एरिया जीएम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp