Dhanbad : झरिया के बीसीसीएल एरिया 10 अंतर्गत एंटी-एसटी विभागीय परियोजना में गुरुवार को बीसीसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट की घटना ने अब तूल पकड़ लिया है. इस घटना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM ) नेता हरीश सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
हरीश सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एलबी सिंह और उनके भाई कुंभनाथ सिंह पर गुंडागर्दी और रंगदारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एरिया-10 में दिन-प्रतिदिन अवैध वसूली का दबाव बढ़ता जा रहा है. आरोप लगाया कि हालिया मारपीट की घटना भी इन्हीं के गुर्गों द्वारा कराई गई है.
जेएमएम नेता ने कहा कि बीसीसीएल एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रम है, जो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (केंद्र सरकार) के अधीन आता है. इसके बावजूद इस तरह की हिंसक घटनाओं का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब अधिकारी और कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम मजदूरों की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
हरीश सिंह ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन हर बार मामलों को दबा दिया गया. नियमों के अनुसार, यदि किसी परियोजना क्षेत्र में अधिकारी या कर्मचारी के साथ मारपीट या दुर्व्यवहार होता है, तो संबंधित ठेकेदार या कंपनी को तत्काल कार्य से हटाया जाना चाहिए.
लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. झामुमो नेता ने संबंधित कंपनी को अविलंब ब्लैकलिस्ट करने की मांग की. यह भी आरोप लगाया कि पैसों के लालच में कार्रवाई को जानबूझकर टाला जा रहा है.
हरीश सिंह ने प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्र में रंगदारी, भय और हिंसा का दायरा और अधिक बढ़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment