Search

झरिया में परियोजना का रास्ता काटने पर भड़के BCCL कर्मी, एलबी सिंह के समर्थकों पर मारपीट का आरोप

Dhabad :  झरिया स्थित बीसीसीएल एरिया संख्या-10 अंतर्गत एंटी एसटी विभागीय परियोजना का रास्ता काटे जाने को लेकर गुरुवार को बीसीसीएल  कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा. इसको लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने तीसरा बलियापुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया और बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. 

 

एलबी सिंह के समर्थकों पर मारपीट का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि परियोजना के लिए निर्धारित मार्ग को जबरन काट दिया गया है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है. यह भी आरोप लगाया कि एलबी सिंह के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें कई महिला और पुरुष कर्मचारी घायल हो गए.   

 

कर्मियों ने बताया कि स्थिति इतनी भयावह हो गई थी कि कई कर्मचारियों को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा. वहीं घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.

 

Uploaded Image

जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा

इधर बीसीसीएल अधिकारियों और कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के कारण ठाकुर मोड़ के समीप जाम हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

 

उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मामले की सूचना मिलते ही तीसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित कर्मियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp