Search

मनिका CHC में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, ऑपरेशन के बाद जमीन पर लेटी रहीं महिलाएं

Latehar:  मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित महिला बंध्याकरण ऑपरेशन (ट्यूबल लिगेशन) के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है. बुधवार को ऑपरेशन के बाद समुचित इलाज, निगरानी और विश्राम की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई महिला मरीजों को अस्पताल के फर्श पर ही रात गुजारनी पड़ी. यह स्थिति न केवल सरकारी स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा और गरिमा पर भी सवाल खड़े करती है.

Uploaded Image

सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद महिलाओं को वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन वहां बेड की भारी कमी थी. दर्द और कमजोरी से जूझ रही कई महिलाएं जमीन पर लेटी नजर आईं. नियमानुसार, बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद मरीजों को साफ बेड, चादर, आवश्यक दवाइयां और नियमित चिकित्सकीय निगरानी उपलब्ध कराना अनिवार्य है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में इन व्यवस्थाओं का अभाव साफ दिखा.

Uploaded Image

मरीजों के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने अस्पताल कर्मियों को अव्यवस्था की जानकारी दी, इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. न तो वैकल्पिक बेड की व्यवस्था की गई और न ही मरीजों की स्थिति को लेकर गंभीरता दिखाई गई. इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp