तिर्की मौत मामला : परिजनों ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा- अनुसंधान कार्य में बरती गई लापरवाही
जानिए कैसे हुई झारखंड में हत्या, लूट और नक्सल मामले में बढ़ोत्तरी
साल 2020 के जनवरी महीने में 158 हत्या, 63 लूट 24 नक्सल मामले दर्ज हुए. फरवरी महीने में 142 हत्या, 67 लूट, 20 नक्सल मामले दर्ज हुए है. मार्च महीने में 145 हत्या, 53 लूट और 18 नक्सल मामले दर्ज हुए है. अप्रैल महीने में 120 हत्या, 16 लूट और 19 नक्सल मामले दर्ज हुए है. जबकि साल 2021 के जनवरी महीने में 142 हत्या, 66 लूट और 40 नक्सल मामले दर्ज हुए है. फ़रवरी में 147 हत्या, 68 लूट, और 37 नक्सल मामले दर्ज हुए है. मार्च में 165 हत्या, 57 लूट और 29 नक्सल मामले दर्ज हुए है. और अप्रैल महीने में 164 हत्या, 56 लूट और 28 नक्सल मामले दर्ज हुए है. इसे भी पढ़ें -विजय">https://lagatar.in/sbi-will-recover-6200-crores-by-selling-shares-of-three-companies-of-vijay-mallya/91745/">विजयमाल्या की तीन कंपनियों के शेयर बेचकर एसबीआई वसूलेगा 6200 करोड़
120 दिनों में हुई 618 हत्या की घटनाएं
राज्य के अलग-अलग जिले इस साल पिछले 120 दिनों के दौरान 618 हत्या की घटनाएं हुई हैं. गौरतलब है कि राज्य में कुल होनेवाली हत्याओं में से 60% हत्या जमीन विवाद और आपसी विवाद को लेकर हुई है. झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद राजधानी रांची समेत कई बड़े शहरों में जमीन की कीमत काफी तेजी से बढ़ी है. जैसे-जैसे जमीन की कीमत आसमान छूने लगी है. वैसे-वैसे ही इस धंधे में अपराधियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. सफेदपोश जमीन माफियाओं ने इस धंधे में सीधे न उतर कर अपने-अपने इलाकों के कुख्यात अपराधियों को मोटी रकम देकर सपोर्ट लेना शुरू कर दिया.जिसके बाद से जमीन विवाद में हत्याओं की घटना में बढ़ोतरी हुई है. जमीन विवाद में हुई हत्याओं में जमीन कारोबारी, जमीन की दलाली करनेवाले, खरीददार और बिक्री करनेवालों के अलावा परिवार के सदस्यों द्वारा की गयी हत्यायें भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस के अनुसार, झारखंड में अधिकांश हत्याएं छोटे-छोटे आपसी विवादों की वजह से भी होती हैं. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/reduction-in-power-consumption-demand-from-nine-hundred-to-one-thousand-megawatts/91731/">बिजलीकी खपत में आयी कमी, नौ सौ से एक हजार मेगावाट की हो रही मांग
हर दिन हो रही लूट की दो घटनाएं
झारखंड में हर दिन लूट की दो घटनाएं हो रही हैं. इस साल पिछले 120 दिनों के दौरान झारखंड में लूट की 247 घटनाएं हुई हैं. इन लूट की घटनाएं में रोड लूट, घर में लूट और बैंक लूट की घटनाएं शामिल हैं. हाल के दिनों के अपराधियों के निशाने पर सीएसपी संचालक है. हाल के महीनों में राज्य के अलग-अलग जिले में अपराधियों ने हथियार के बल कर सीएसपी संचालक से लाखों रुपए की लूट कर ली है. इसे भी पढ़ें -ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-letter-to-the-acting-chief-justice-of-calcutta-high-court-the-judge-has-been-a-bjp-pleading-to-send-the-case-to-another-bench/91732/">ममताबनर्जी का कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र, जज भाजपाई रहे हैं, केस दूसरी पीठ में भेजने की गुहार
134 नक्सल मामले हुए दर्ज
राज्य में साल 2020 की तुलना में साल 2021 में नक्सल मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं. राज्य में सक्रिय अलग-अलग नक्सली और उग्रवादी संगठनों के द्वारा हत्या, आगजनी और लेवी मांगने से संबंधित कुल 134 मामले दर्ज हुए हैं. इसे भी पढ़ें -गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-boyfriend-dies-girlfriend-injured-after-wall-of-house-collapses-in-meral/91726/">गढ़वा: मेराल में घर की दीवार गिरने से प्रेमी की मौत, प्रेमिका घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment