Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब हमलोगों के बीच नहीं रहे. लेकिन उनका कद इतना बड़ा था कि क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी की आंखें नम। ये सिर्फ शोक नहीं बल्कि एक युग का अंत है. पक्ष हो या विपक्ष झारखंड आंदोलन के दौरान पहाड़ों, जंगलों एवं सुदूरवर्ती गांवों से लेकर विधानसभा तक, आपके साथ बिताये पल उन्हें याद आ रहे हैं.
शिबू सोरेन ने कभी भी चुनौतियों से हार नहीं मानी. आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया. जैसे ही शिबू सोरेन का पार्थिक शरीर मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर पहुंचा, सभी की आंखें नम हो गई. श्रद्धांजलि देने वालों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिस वाहन पर शिबू सोरेन का पार्थिक शरीर एयरपोर्ट से आवास तक लाया गया, उसमें उनके बेटे सीएम हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन भी मौजूद रहे. यह मार्मिक दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गई.
कई दिग्गज श्रद्धांजलि देने पहुंचे
मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर कई दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. वहां पहले से नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, सुदेश महतो, निर्मल महतो, लंबोदर महतो, नीरा यादव के अलावा विधायक लुईस मरांडी, सांसद विजय हांसदा, महुआ मांझी, श्वेता सिंह, मंत्री इरफान अंसारी, सुदिव्य सोनू, दीपिका पांडेय सिंह योगेंद्र प्रसाद, अनुप सिंह सहित सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहे.
Leave a Comment