Search

जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Ranchi : आज जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परिसर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाह देव ने कहा कि दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन झारखण्ड आंदोलन के सूत्रधार और एक महान जननेता थे. झारखण्ड आंदोलन के साथ साथ गुरुजी ने आजीवन झारखण्ड के लोगों के लिए संघर्ष किया.

 

इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही है. उन्होंने 24 अक्टूबर 2008 को इस स्टेडियम की आधारशिला रखी थी. गुरुजी हमारी स्मृतियों में सदैव विद्यमान रहेंगे. उनका प्रेरणादायक जीवन, संघर्ष, समर्पण और शिक्षाएं हमें सदैव प्रेरित करती रहेंगी.

 

जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय, वर्तमान कमिटी सदस्य मिहिर प्रीतेश टोपनो, पूर्व सह सचिव पीएन सिंह, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, पंकज सहाय ने भी स्व० शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देकर अपने विचारों को रखा. श्रद्धांजलि सभा में जेएससीए के अन्य सदस्यगण, खिलाड़ियों, कर्मचारीगण सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp