Nitish Thakur
Goilkera : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सांसद ने अपने शोक संदेश में कहा कि झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन जी के निधन से झारखंड में एक युग का अंत हो गया. हमने गुरुजी के रूप में एक जमीनी नेता खो दिया. गुरुजी जनता के प्रति अटूट समर्पण रखने वाले नेता थे. वे जीवनपर्यंत आदिवासी समुदाय, गरीबों, वंचितों के हक के लिए लड़ते रहे.
ज्ञात हो कि शिबू सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में जोबा माझी मंत्री थीं. गुरुजी ने वर्ष 2014 में मोरहाबादी स्थित अपने आवास पर जोबा माझी को झामुमो की सदस्यता दिलायी थी. वह कई बार देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने गोइलकेरा आये थे. वह गोइलकेरा के सेरेंगदा भी भी कई बार शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए थे. 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में शिबू सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में सेरेंगदा और लोढ़ाई में चुनावी सभा को भी संबोधित किया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में सिंहभूम से प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने अपने हाथों से जोबा माझी को टिकट सौंपा था. चुनाव में विजयी होने के बाद जोबा माझी अपने बेटे जगत माझी और उदय माझी के साथ रांची पहुंचकर गुरुजी का आभार जताया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment