Giridih : गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय NCORD समिति की बैठक की. बैठक में डीसी ने मादक पदार्थों की तस्करी व अफीम की खेती की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को संवेदनशील क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाने और एंटी-ड्रग जागरूकता कार्यक्रम को मिशन मोड में शुरू करने को कहा.
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया. बैठक में नशीली दवाओं के दुरुपयोग, मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई. डीसी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अफीम की खेती की जानकारी मिले, वहां तुरंत कार्रवाई करते हुए फसल नष्ट करें. साथी ही इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उन्होंने औषधि निरीक्षक को नशीली दवाइयों की बिक्री पर विशेष निगरानी रखने, डॉक्टर की पर्ची की जांच अनिवार्य करने व नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी, पूर्वी व पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी एसडीओ, एसडीपीओ, ड्रग इंस्पेक्टर व कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment