Search

जामताड़ा में बालाजी ज्वेलर्स दुकान में लूट,अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

Jamtara : जामताड़ा शहर के सबसे व्यस्त इलाके कायस्तपाड़ा चौक पर स्थित बालाजी ज्वेलर्स दुकान में बुधवार की शाम लूट और गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट की. विरोध करने पर दुकान के मालिक अमन वर्मा को गोली मार दी. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

 घटना से व्यापारियों में भारी रोष 

इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है. लोगों ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर सवाल उठाए हैं. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह वारदात शाम करीब छह बजे हुई. उस समय बाजार में काफी भीड़ थी. इसी दौरान तीन बदमाश बाइक से कायस्तपाड़ा चौक पहुंचे और सीधे बालाजी ज्वेलर्स दुकाम में घुस गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान में रखे कीमती जेवरात लूट लिए. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दुकान के मालिक अमन वर्मा को गोली मार दी. गोली लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बदमाश लगातार हवाई फायरिंग करते हुए कायस्तपाड़ा मोहल्ले की ओर फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर लोग डर के मारे मदद नहीं कर पाए.

 पुलिस जांच में जुटी, घायल अस्पताल में भर्ती 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल दुकानदार अमन वर्मा को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp