Search

सावन से पहले पहाड़ी मंदिर का सौंदर्यीकरण अंतिम चरण में, बदली तस्वीर

Ranchi: सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से होने जा रही है, और इससे पहले रांची का ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में रंगने को तैयार है. शिवभक्तों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र यह मंदिर अब नए रूप में नजर आएगा. मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. विकास और सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य अपने अंतिम चरण में हैं.


नई सीढ़ियों से मिलेगा मंदिर तक सुगम मार्ग


मुख्य मंदिर तक पहुंचने वाली पुरानी जर्जर सीढ़ियों को हटाकर अब नई, मजबूत और सुंदर लाल टाइल्स वाली सीढ़ियां बना दी गई हैं. सीढ़ियों के दोनों ओर लोहे की ग्रिल लगाई गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से मंदिर तक पहुंच सकें. रास्ते में श्रद्धालु नाग देवता और बाबा भोलेनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे.


बुधुवा पाहन के अनुयायियों का विशेष योगदान


मंदिर के प्रथम पुजारी, स्व. बुधुवा पाहन के 100 से अधिक अनुयायियों ने मंदिर सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुख्य पुजारी सुरेश पाहन ने बताया कि ये अनुयायी झारखंड के विभिन्न हिस्सों से बुलाए गए थे और इन्होंने बिना किसी स्वार्थ के दो दिन तक लगातार श्रमदान कर सीढ़ियों की ढलाई और सीमेंट का कार्य समय पर पूर्ण किया. उनका समर्पण मंदिर की सेवा और आस्था का जीवंत उदाहरण है.


सुरक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़


सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर शिव-पार्वती के चित्रों को नया स्वरूप दिया गया है, जिससे श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़ते समय भी भक्ति की अनुभूति कर सकें.


श्रद्धा और विकास का संगम


पहाड़ी मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि रांचीवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. सावन के दौरान यहां हजारों की संख्या में कांवड़िए और श्रद्धालु पहुंचते हैं. सौंदर्यीकरण कार्यों और बेहतर व्यवस्थाओं के चलते यह मंदिर अब और अधिक आकर्षक और सुव्यवस्थित हो गया है.

 

Follow us on WhatsApp