Search

रांची रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम ने दो नाबालिग बच्चों का किया रेस्क्यू

Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया है. आरपीएफ की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने स्टेशन परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे दो नाबालिग बच्चों को बचाया. जांच में सामने आया कि ये बच्चे अपने घर से बिना बताए काम की तलाश में स्टेशन पहुंचे थे. 


विशेष जांच अभियान के दौरान बच्चों का पता चला. आरपीएफ की टीम ने देखा कि दो बच्चों को डरे-सहमे हुए प्लेटफॉर्म पर भटकते देखा. बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनकी उम्र लगभग 10 से 11 वर्ष है और वे रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं. 


बच्चों ने आरपीएफ को बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. घर में पर्याप्त भोजन और दैनिक जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो रहा था. इसी वजह से दोनों बच्चे बिना किसी को बताए, काम मिलने और पैसे कमाने की उम्मीद में स्टेशन चले आए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp