Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के अरगड्डा क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत स्वच्छता और सुंदरता का एक नया उदाहरण देखने को मिला है.अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी ए परिसर में पुराने कबाड़ (स्क्रैप) से एक सुंदर पिकनिक स्पॉट तैयार किया गया है. इस जगह पर झूले, बेंच, डाइनिंग टेबल और फूलों के गमले जैसी चीजें पुराने स्क्रैप से बनाई गई हैं. यह जगह अब कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.
सीसीएल की यह पहल न सिर्फ जगह को सुंदर बना रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ‘वेस्ट से बेस्ट’ (Waste to Wealth) के संदेश को भी बढ़ावा दे रही है.सीसीएल का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थलों को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायक बनाना है. सीसीएल का मानना है कि स्वच्छ परिसर से ही स्वस्थ कर्मचारी बनते हैंऔर इसी सोच के साथ यह काम किया जा रहा है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment