Search

कोल्हान बंद का व्यापक असर, जगन्नाथपुर व नोवामुंडी प्रखंडों में ठप रही जनजीवन

Jagnnathpur (Chaibasa ): पश्चिमी सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर व नोवामुंडी प्रखंडो में बुधवार को भाजपा द्वारा बुलाए गए कोल्हान बंद का व्यापक असर दिखाई दिया. सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय सामाजिक संगठन षिरजोन टीम ने भी अपना मोर्चा संभाले रहा, जेल में बंद किये गये अंदोलनकारियों को रिहा करने के नारे को बुलंद करके बंद समर्थन डटे रहे.

 

सड़कों पर उतरे और दुकानों-प्रतिष्ठानों को बंद कराने की अपील की. फिर जगन्नाथपुर में कोल्हान आदिवासी अधिकार मंच के मंजीत कोड़ा व भाजपा के धीरज सिंह व कोटगढ़ में षिरजोन संस्था के सलाहकार शंकर चतोम्बा,नोवामुंडी में प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन चतोम्बा व भाजपा से प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप द्बारा सड़कों के बीचों-बीच टायर जलाकर यातायात ठप कर दिया.

 

इसके चलते जगन्नाथपुर,जैतगढ़ व नोवामुंडी में की ज्यादातर दुकानें व बाजार बंद रहे. वहीं  टाटा-रांची, किरीबुरू और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. आम लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी थी,लेकिन पुलिस प्रशासन की और से छोटी बड़ी वाहनों को जाम को हटाया गया और वाहनों का आवाजाही फिर से सुचारु रुप से कराया गया. हालांकि दुकाने बंद रही.

 

बंद में जगन्नाथपुर पुलिस दिखी सक्रिय इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राफेल मुर्मु,अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा,अंचल पुलिस निरीक्षक बासुदेव मुंडा,जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेब्रम व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

 

मौके पर अजय सिंकु,हरिचरंण संडिल व षिरजोन संस्था से भीमसिंह चातोम्बा, सुमित बालमुचू, श्रीराम बारजो, विजय वाण्डरा, कुशनू दोरायबुरू, बुधराम चाम्पिया,बिपिन चाम्पिया,अजय चातोम्बा, महाती चातोम्बा,सुकरा तिरिया, बिक्रम तिरिया,लक्ष्मण तिरिया, गुलंग चातोम्बा, अमरजीत लागुरी, रमेश मारली, रामजीत चाम्पिया मौजूद थे

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp