Chaibasa : तांबो चौक में नो-एंट्री की मांग को लेकर हुए ग्रामीण आंदोलन पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कोल्हान बंद का आह्वान किया. भाजपा के आह्वान पर पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में बंद का व्यापक असर देखा गया.
बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. बंद का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई और भाजपा नेत्री गीता बालमुचू ने किया.
नेताओं ने कहा कि ग्रामीण नो-एंट्री की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे. लेकिन पुलिस ने उन पर बर्बर कार्रवाई की, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. उन्होंने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. वहीं जिला पुलिस की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा बंद करने निकले कार्यकर्ताओं को समझ कर आवागमन करने वाले सड़क के अवरोध को हटाया जा रहा है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment