Search

गणेश चतुर्थी से पहले बेटियों संग बप्पा को घर लाए गुरमीत -देबिना, वीडियो वायरल

Lagatar desk : एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इन दिनों अपने घर में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर सुर्खियों में हैं. इस प्यारे कपल ने अपनी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ मिलकर पारंपरिक तरीके से गणपति बप्पा का स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

बच्चों संग निभाई परंपरा, भावुक कर देगा ये वीडियो

 

25 अगस्त 2025 की रात, देबिना और गुरमीत को गणपति की मूर्ति खरीदते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपनी बेटियों के साथ मूर्ति की दुकान पर पहुंचे और पूरे सम्मान के साथ मूर्ति को घर ले जाते नजर आए.परंपरा के अनुसार मूर्ति का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. इस दौरान गुरमीत नारियल फोड़ते हुए बप्पा का स्वागत करते हैं, जबकि देबिना बेटियों का ध्यान रखती नजर आती हैं.

 

बप्पा की बड़ी सी मूर्ति को जब टेंपो में रखा जा रहा था, तब गुरमीत खुद उसे संभालने में मदद करते दिखे. यह वीडियो ना सिर्फ धार्मिक भावनाओं से भरपूर है, बल्कि इसमें एक परिवार के रूप में उनकी एकजुटता और आस्था भी साफ नजर आती है.

 

बेटियों को सिखा रहे हैं भारतीय संस्कृति की अहमियत

गुरमीत और देबिना कई वर्षों से गणपति उत्सव मना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह जोड़ा हर साल अपनी बेटियों को भारतीय परंपरा और संस्कृति से जोड़ने की कोशिश करता है.फैंस अक्सर इस बात की तारीफ करते हैं कि कैसे ये दोनों अपने व्यस्त करियर के बावजूद पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखते हैं.

 

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी परफेक्ट कपल

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की लव स्टोरी भी काफी चर्चित रही है. दोनों ने 2006 में चुपचाप शादी कर ली थी और फिर 2011 में इसे सार्वजनिक किया. इसके बाद से वे एक मजबूत और खूबसूरत परिवार के रूप में सामने आए हैं.अप्रैल 2022 में इनकी पहली बेटी लियाना का जन्म हुआ.

 

नवंबर 2022 में उन्होंने दूसरी बेटी दिविशा का स्वागत किया.यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पारिवारिक पलों को साझा करता है, जिससे उनके फैंस को भी उनके जीवन की झलक मिलती रहती है.गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी, और इससे पहले ही टीवी इंडस्ट्री का यह प्यारा कपल बप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुट चुका है. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp