Ranchi : कर्बला चौक में पिछले छह दिनों से चल रहा बाजार अब पूरी तरह मेले का रूप ले चुका है. मुहर्रम इस बार 6 जुलाई को मनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही यहां छह दिवसीय विशेष बाजार सज चुका है. खासतौर पर बच्चों के लिए तरह-तरह के खिलौनों की दुकानों ने इस बाजार को और भी रंगीन बना दिया है.
खिलौनों की भरमार, बच्चों की पहली पसंद
बाजार में बच्चों के लिए छोटा डेगची, खिलौना गाड़ियां, लेजर लाइट, डोल, लालटेन, खिलौना बंदूक, बबल्स चक्का जैसे ढेरों खिलौने उपलब्ध हैं. लगभग 20 दुकानें केवल बच्चों के खिलौनों से सजी हैं, जहां बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आकर्षक और रंग-बिरंगे खिलौने बेचे जा रहे हैं.
किफायती दाम, हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ
दुकानदार सीमा खातून बताती हैं कि वह पिछले दो वर्षों से इस बाजार में दुकान लगा रही हैं. दुकानों का समय सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक का है. खिलौनों की कीमतें 130 रुपये से शुरू होकर 350 रुपये तक जाती हैं. वहीं ढोलक 150 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है.
बर्तन सेट भी बना आकर्षण का केंद्र
बाजार में एल्यूमिनियम और पीतल के पारंपरिक बर्तन सेट भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं
• एल्यूमिनियम सेट: कटोरा, गिलास, कुकर, सिलेंडर, डेगची, ढक्कन, प्लेट — सभी मिलकर मात्र 100 रुपये में.
• पीतल सेट: जग, गिलास, प्लेट — कीमत 1000 रुपये.
राजस्थान-अजमेर और कोलकाता से भी पहुंचे दुकानदार
दुकानदार चांदनी ने बताया कि वह अजमेर शरीफ, राजस्थान सहित कई मेलों में दुकान लगाती रही हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बाजार काफी अच्छा चल रहा है और पिछले साल की तुलना में भीड़ व ग्राहकों की संख्या अधिक है. कोलकाता से लाई गई वस्तुओं में खिलौना गाड़ियां, जहाज, घर, मिरर सेट, किचन सेट, टेडी बियर और बंदूकें शामिल हैं.
आठ वर्षों का अनुभव, कारोबार में निरंतरता
कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो पिछले आठ वर्षों से लगातार कर्बला चौक में दुकान सजा रहे हैं. बाजार में उत्साह, रौनक और रंग-बिरंगी रोशनियों ने माहौल को पूरी तरह मेला जैसा बना दिया है.