Search

RDBA चुनाव की घोषणा से पहले कई प्रत्याशियों ने किया उम्मीदवारी का एलान

Ranchi : रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि का ऐलान अभी हुआ भी नहीं है. लेकिन तारीख की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से अपनी उम्मीदवारी का एलान किया है. साथ ही वोटरों से अपने पक्ष में मतदान की अपील भी शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें - द">https://lagatar.in/great-kabul-loot-in-a-single-graph-and-afghan-wrap-up/">द

ग्रेट काबुल लूट इन अ सिंगल ग्राफ और अफगान रैप अप

महिला अधिवक्ता भी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी

इस बार के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य के पद पर युवाओं के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वही महिला अधिवक्ता भी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी. जिससे उम्मीद जतायी जा रही है कि इस वर्ष होने वाला बार चुनाव काफी दिलचस्प होगा. अंदेशा जताया जा रहा है कि चुनाव से पहले टीमों का ऐलान किया जा सकता है. लेकिन अब तक की स्थिती देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी प्रत्याशी एकला चलो रे की राह पर ही चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमायेंगे. कई अधिवक्ता ऐसे हैं जिन की सक्रियता चुनाव से पहले काफी बढ़ गई है, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी उम्मीदवारी का ऐलान नहीं किया है रांची सिविल कोर्ट के वकीलों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि चुनाव की घोषणा के बाद कुछ ऐसे प्रत्याशी भी मैदान में होंगे जो वोट काटने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें - गोविंदा">https://lagatar.in/mithun-and-amar-of-jamshedpur-who-were-scorching-in-govindas-show-were-selected-in-the-last-12/">गोविंदा

के शो में जलवा बिखेर रहे जमशेदपुर के मिथुन और अमर, अंतिम 12 में हुआ चयन

जीबी की बैठक नहीं होने से अब अधिवक्ताओं में भी व्याकुलता बढ़ रही है

इन सब के बीच चुनाव संपन्न कराने के लिए वोटर लिस्ट फाइनल कर भेजने समेत प्रक्रिया के संचालन के लिए आम सभा से तीन सदस्यों का नाम काउंसिल को भेजना है. इन नामों पर सहमति बनने के बाद काउंसिल चुनाव से सबंधित पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी आम सभा के द्वारा चुने गए लोगों को देगी. लेकिन इस दिशा में फिलहाल कोई ठोस पहल नहीं हुई है. जिसे लेकर कुछ प्रत्याशी एडहॉक कमेटी कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं और जीबी की बैठक नहीं होने से अब अधिवक्ताओं में भी व्याकुलता बढ़ रही है. इसे भी पढ़ें - स्वरोजगार">https://lagatar.in/path-to-self-employment-increased-craze-towards-raising-colorful-fish-more-nutritious-then-profit-also-more/">स्वरोजगार

की राह : रंगीन मछली पालने के प्रति बढ़ा क्रेज, पौष्टिकता ज्यादा तो मुनाफा भी अधिक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp