Bihar: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां बूढ़ी गंडक नदी में शुक्रवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित इसफा पुल के पास की है. मृतक की पहचान अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर, नावकोठी के मालिक 55 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पिंटू सिंह के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार गुरुवार शाम चांदपुरा और इसफा क्षेत्र में तगादा कर रहे थे. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश में निकले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार सुबह मछुआरों ने नदी में फंसी लाश देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही नावकोठी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राकेश कुमार के परिजनों ने आशंका जताई है कि उन्हें साजिशन बूढ़ी गंडक नदी में धकेला गया है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिंटू सिंह स्थानीय स्तर पर ‘बड़का माथा’ नाम से लोकप्रिय थे और समाज सेवा से भी जुड़े थे.
शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मुखिया राष्ट्रपति कुमार, जिला परिषद द्वारा बताया जा रहा है कि राकेश कुमार ‘बड़का माथा’ नाम से इलाके में चर्चित और लोकप्रिय थे. वे व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा से भी जुड़े रहे.
उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और घर पर दर्शनार्थ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस घटना को लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत कैसे हुई है.
Leave a Comment