Search

बेगूसराय : काली मेले से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

Begusarai : जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां काली मेला देखकर घर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा बरौनी–कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल और उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ.

 

जानकारी के मुताबिक, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के कुछ लोग रघुनाथपुर गांव में काली मेला देखने गए थे. मेले से लौटते समय चार लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान धर्मदेव महतो (40 वर्ष), उनकी पत्नी रीता देवी (40 वर्ष), बेटी रोशनी कुमारी (17 वर्ष) और छोटी बेटी आरोही कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है.

 

बताया जा रहा है कि धर्मदेव महतो कुछ समय से प्रदेश में मजदूरी का काम कर रहे थे और छठ पर्व पर ही परिवार के साथ समय बिताने गांव लौटे थे. लेकिन छठ से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया और पूरा परिवार उजड़ गया. 

 

घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. पूरे रहुआ गांव में मातम छा गया है और मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रैक पार करने के दौरान लापरवाही का प्रतीत हो रहा है. घटना की जांच जारी है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp