Begusarai : जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस सड़क हादसे में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) राजीव कुमार, सदर अंचलाधिकारी राहुल कुमार और ओएसडी रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, तीनों अधिकारी एक ही सरकारी वाहन से सिमरिया घाट का निरीक्षण करके लौट रहे थे, तभी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इस जोरदार टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घायलों में CO राहुल कुमार के दोनों हाथों में फ्रैक्चर, DTO राजीव कुमार के पैर व रीढ़ की हड्डी में चोट और OSD रंजीत कुमार को मामूली चोटें आई हैं. सभी को तुरंत बेगूसराय ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
डॉक्टरों के अनुसार, तीनों अधिकारी खतरे से बाहर हैं. इधर हादसे की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी तुषार सिंगला और एसपी मनीष अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारियों का हालचाल जाना.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment