Samastipur: समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित छठ घाट पर मंगलवार की सुबह अर्घ्य देने के दौरान पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में कई लोग घायल हो गए हैं.
गंभीर रूप से घायल वार्ड संख्या 7 के निवासी मनोज कुमार महतो को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में बरबट्टा निवासी रंजीत महतो समेत अन्य कई लोगों के भी चोटिल होने की जानकारी सामने आई है.
स्थानीय लोगों में प्रशासन की भूमिका को लेकर गहरा आक्रोश है. लोगों का कहना है कि प्रशासन ने छठ पर्व से पहले दावा किया था कि हर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, लेकिन यह घटना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर मौके पर पुलिस मौजूद होती तो यह विवाद इतना नहीं बढ़ता.
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल के परिजन सुबोध कुमार महतो ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके परिवार को यह दिन देखना पड़ा. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.



Leave a Comment