Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंाने सभी जरूरतमंद व योग्य लोगों तक योजना का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. कहा कि सभी योग्य लाभार्थियों को आभा कार्ड उपलब्ध कराएं. योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और लाभुकों के बीच प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करें.
डीसी ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. जिले के अधिक से अधिक परिवारों को कार्ड उपलब्ध करायें, ताकि जरूरतमंद लोग निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ ले सकें. सहिया सर्वे डाटा के अनुसार, जिले में अब तक करीब 80% योग्य लोगों का अयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है.
इस योजना के तहत कार्डधारियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक का इलाज आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध अस्पतालों में कराने पर खर्च का वहन सरकार करती है. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन सहित अन्य पदाधिकारी व सदर के डॉक्टर उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment