Search

धनबादः SNMMCH में मरीज के परिजनों से विवाद के बाद डॉक्टर हड़ताल पर गए, इलाज ठप

Dhanbad : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) में शनिवार को मरीज के परिजनों व डॉक्टरों के बीच विवाद के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. उनके समर्थन में सीनियर डॉक्टरों ने भी कामकाज ठप कर दिया है. हड़ताल के चलते इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी, वार्ड और अन्य सभी सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. इसके चलते दूर-दराज से आए मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है.


जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि इलाज के दौरान मरीज के परिजनों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी. उनका कहना है कि यह घटना धनबाद सांसद के प्रतिनिधि व कर्मी रामप्रवेश की मौजूदगी में हुई. डॉक्टरों ने इस घटना के विरोध में सामूहिक रूप से काम बंद करने का निर्णय लिया. वहीं, दूसरी ओर मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर ही दुर्व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों के गलत रवैये के कारण विवाद की स्थिति बनी.

 

 मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश को हिरासत में ले लिया. विवाद के बाद भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अस्पताल पहुंचा और अधीक्षक से मुलाकात की. लेकिन वार्ता विफल रही.बाद में भाजपा नेताओं ने सरायढेला थाना पहुंचकर डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp