Search

घाटशिला उपचुनाव: झामुमो की रणनीति तय, प्रत्याशी के चयन पर हो रहा विचार

Ranchi : झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झामुमो पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए. 

 

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को 5 हजार जनसंख्या वाले इलाके में 300 पदयात्राओं के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है.
 

योजनाओं के प्रचार पर जोर

मंईयां सम्मान योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री, गुरुजी क्रेडिट कार्ड और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है.

 

पार्टी ने आदिवासी समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा की गई छेड़छाड़ और लैंड बैंक की स्थापना के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है.

 

प्रत्याशी का चयन पर जल्द होगा अंतिम निर्णय

झामुमो में प्रत्याशी के चयन को लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है. पार्टी स्वर्गीय रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी देवी या उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को टिकट देने पर विचार कर रही है. रामदास सोरेन के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी इच्छा व्यक्त की है, जिसमें सोमेश चंद्र सोरेन को टिकट देने की बात कही गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp