Dhanbad : धनबाद पुलिस ने त्योहारों से पहले नकली शराब के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शनिवार को बरटाड़ बस स्टैंड में छापेमारी कर 300 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया. तस्कर भागने में सफल रहे. इस स्प्रिट को तस्कर नकली शराब बनाने के लिए बिहार ले जाने वाले थे. जब्त स्प्रिट को पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया.
धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में स्प्रिट बरटांड़ बस स्टैंड से बिहार ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर 300 लीटर स्प्रिट जब्त कर लिया. हालांकि तस्कर पुलिस को देख फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं, उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि स्प्रिट का इस्तेमाल नकली शराब बनाने में किया जाना वाला था. जब्त स्प्रिट से लाखों रुपये की अवैध शराब तैयार की जा सकती थी जिसे बिहार में खपाने की योजना थी. उन्होंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम लगातार ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. शराब माफियाओं और तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment