Search

बंगाल के कारीगरों ने 50 करोड़ की लागत से तैयार किए सैकड़ों दुर्गापूजा पंडाल

Ranchi: राजधानी में दुर्गा पूजा का उत्सव हर्षोउल्लास से मनाई जा रही है.शहर में करीब सैकड़ों से अधिक पूजा पंडाल बनाए गए हैं. इसमें बड़े-छोटे पंडाल शामिल हैं. इनमें से 8 से 10 प्रमुख पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आयोजन पर करीब 50 करोड़ रुपये की लागत आई है.


सिर्फ रांची शहर की बात करें तो यहां लगभग सैकड़ों पंडाल सजे हैं. इनमें चंद्रशेखर दुर्गा पूजा समिति, बकरी बाजार, रामलला दुर्गा पूजा समिति, रातू रोड दुर्गा मंदिर, अरगोड़ा, हरमू पंचमुखी मंदिर जैसे आठ-दस पंडाल मुख्य आकर्षण के केंद्र माने जा रहे हैं. इन पंडालों की साज-सज्जा और भव्यता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

 

बंगाल से आए कारीगरों ने तैयार की पूजा पंडाल


पूजा पंडालों की तैयारी में बंगाल,कोलकाता, मेदनीपुर, मुर्शिदाबाद, हल्दिया, झालदा-पुरूलिया और राजस्थान से आए हजारों कारीगरों की कला ने रांचीवासियों को मां दुर्गा का नौ रूपों के दर्शन करा रहे हैं. इन कारीगरों ने कड़ी मेहनत कर करीब 200 से अधिक पूजा पंडाल को मंदिर का स्वरूप में बदल दिया है.


आज इन्हीं कारीगरों के कारण दुर्गापूजा को भव्यता दिखती है. इन कारीगरों ने अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल तैयार किए हैं. कहीं राजस्थानी महल,तिरूपति बालाजी की थीम,अंकोरवाट मंदिर कंबोडिया,स्वामी नारायण मंदिर,किताबों की महत्ता की झलक है तो कहीं बंगाल की पारंपरिक झांकी दिखाए गए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp