Ranchi: झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान लगभग 200 से 300 मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली की मांग बढ़ सकती है. इसको देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विशेष तैयारी कर रखी है.
बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम
रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के बिजली अधिकारियों को विशेष कार्य निर्देश जारी किए गए हैं. पूजा के दौरान अचानक लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर या उपकरणों के जलने या खराब होने की स्थिति में उसे तत्काल बदला जाएगा.
लोड जांच और उपकरणों की मरम्मत
सभी वितरण ट्रांसफार्मर और उपकरणों का लोड जांचने का निर्णय लिया गया है. लो टेंशन सर्विस वायर को पूजा पंडालों के नजदीक सही तरीके से व्यवस्थित करते हुए वास्तविक ऊंचाई पर मेंटेन रखने को कहा गया है, ताकि कोई दुर्घटना या अनहोनी न हो.
न्यूनतम अवधि के लिए शटडाउन
अधिकारियों को न्यूनतम अवधि के लिए ही शट डाउन लेने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण इलाकों में पूजा पंडालों और इसके आसपास खराब पड़े ट्रांसफार्मर और डैमेज उपकरणों को तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए हैं.
अतिरिक्त तैयारी
ट्रांसफार्मर और उपकरणों की जांच: सभी डिवीजन में ट्रांसफार्मर, 33 और 11 केवीए हाइवोल्टेज तारों की जांच के साथ ही 33 केवीए यूजी केबल की जांच, खराब-कमजोर जंपर को बदलने, अर्थिंग की जांच, ब्रेकर, कनेक्टर, रिले, बैट्री-चार्जर की जांच की जा रही है.
इन तैयारियों के साथ, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड और रांची विद्युत प्रमंडल दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं.
Leave a Comment