Ranchi: रामगढ़ कोयला क्षेत्र स्थित सुगिया कोयला ब्लॉक अब जल्द ही शुरू होने जा रहा है. ब्लॉक के संचालन के लिए झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जेएसएमडीसी) की ओर से एमडीओ (माइन डेवलपर ऑपरेटर) के चयन के लिए टेंडर जारी किया जाएगा.
भारत सरकार के कोयला मंत्रालय (एमओसी) ने कोल माइन्स (स्पेशल प्रोविज़न्स) एक्ट, 2014 और नियमावली के तहत 22 सितंबर 2020 को यह ब्लॉक जेएसएमडीसी को आवंटित किया था. गौरतलब है कि 2014 में आवंटन रद्द होने से पहले भी जेएसएमडीसी ही इसका पूर्व आवंटी था.
सुगिया कोल ब्लॉक में 2.06 मिलियन टन कोयले का भंडार है. ब्लॉक का कुल क्षेत्रफल 99.17 एकड़ है, जिसमें 5.73 एकड़ रैयती भूमि, 16.41 एकड़ जीएम भूमि और 77.03 एकड़ जीएम (जंगल-झाड़ी) भूमि शामिल है.
Leave a Comment