Search

एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में बंगाली समाज आगे आए: भारती घोष

Ranchi : भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर है और इस कड़ी में झारखंड सहित देशभर के बंगाली समाज को भी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में आगे आना होगा.

 

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला आज अन्याय और अत्याचार का प्रतीक बन गया है. राज्य में उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं, मेडिकल कॉलेजों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, लोग बाढ़ से त्रस्त हैं और मुख्यमंत्री पूजा पंडाल के उद्घाटन में व्यस्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार संवेदनहीन और निरंकुश हो चुकी है.

 

भारती घोष ने कहा कि बंगाल की धरती का इतिहास स्वर्णिम रहा है. यह धरती रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा, स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चटर्जी, रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी विभूतियों की जन्मभूमि है. बंगाल ने देश को राष्ट्रगान और वंदे मातरम दिया, लेकिन आज यह राज्य भ्रष्टाचार और कुशासन से बदनाम हो चुका है.

 

उन्होंने कहा कि बंगाली समाज को चाहिए कि वह राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ एक विकसित बंगाल के लिए भी संकल्प ले. भारत के विभिन्न राज्यों में बसे बंगाली समाज को एकजुट होकर भ्रष्ट और निकम्मी ममता सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिए.

 

भारती घोष ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. ऐसे में बंगाली समाज को विकसित भारत और श्रेष्ठ भारत के साथ-साथ एक विकसित बंगाल के निर्माण में भी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp