Search

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान : रांची में 1 लाख से अधिक लोगों को मिला लाभ

Ranchi : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रांची जिले में अब तक 2900 से अधिक स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं. सिविल सर्जन कार्यालय रांची से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर 2025 तक आयोजित इन शिविरों में 106843 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग और अन्य सेवाओं का लाभ उठाया है.

Uploaded Image

अभियान के दौरान लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच कराई है. इनमें हाईपरटेंशन जांच 48769, डायबिटीज जांच 45431, कैंसर स्क्रीनिंग (ओरल, सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर) 53007, टीबी स्क्रीनिंग 8708 और सिकल सेल स्क्रीनिंग 19468 की गई. साथ ही 308 लोगों ने रक्तदान सेवा में भाग लिया.

 

इसके अतिरिक्त अभियान के तहत 2892 आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABDM) कार्ड और 6658 आभा कार्ड जारी किए गए हैं. अब तक 631 माइनर सर्जरी और 136 मेजर सर्जरी की गई हैं. 52675 लोगों को परामर्श सेवाएं दी गई हैं, जिनमें पोषण संबंधी मार्गदर्शन, मासिक धर्म स्वच्छता और अन्य स्वास्थ्य विषय शामिल हैं.

 

बताया गया कि जिले में लगाए गए शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है. यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाया जा रहा है, ताकि एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जा सके.

 

सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बनें और स्वास्थ्य शिविरों में आकर जांच कराएं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ महिला से ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp