Ranchi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है. पार्टी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिया है कि वह इस चुनाव में झामुमो उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दे.
कांग्रेस ने साफ किया है कि यह उपचुनाव महागठबंधन की एकता और मजबूती का प्रतीक होगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
एआईसीसी के झारखंड प्रभारी के. राजू ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कांग्रेस संगठन इस चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रहा है और सभी स्तरों पर सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा. पार्टी का लक्ष्य है कि कांग्रेस का वोट बैंक पूरी तरह झामुमो उम्मीदवार के पक्ष में स्थानांतरित हो, जिससे गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जा सके.
Leave a Comment