Search

रांची : मोरहाबादी में प्लास्टिक पर रोक लगाने को लेकर चला जांच अभियान

Ranchi : रांची नगर निगम की टीम ने आज मोरहाबादी वेंडिंग जोन-2 और आसपास के इलाकों में प्लास्टिक पर रोक लगाने को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया.

Uploaded Image

इस दौरान टीम ने दुकानों और ठेलों पर छापेमारी की और देखा कि कहीं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक या प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. जांच के दौरान करीब 2 किलो प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई.

 

नगर निगम ने साफ कहा है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल पर्यावरण और शहर की सफाई दोनों के लिए खतरा है. प्लास्टिक नालियों को जाम करता है, जानवरों के लिए भी हानिकारक है और प्रदूषण फैलाता है.

 

 निगम ने शहरवासियों से अपील की 

  • प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
  • कपड़े, जूट या अन्य पर्यावरण–अनुकूल बैग का इस्तेमाल करें.
  • स्वच्छ रांची, हरित रांची बनाने में सहयोग दें.


नगर निगम ने चेतावनी भी दी है कि अगर आगे भी कोई दुकानदार या व्यक्ति प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करता पकड़ा जाएगा, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp