Search

9 वर्षों से नहीं हुई JTET परीक्षा, हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को हाजिर होने का दिया निर्देश

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पिछले 9 वर्षों से JTET परीक्षा आयोजित नहीं किये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने रितेश महतो एवं अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य के शिक्षा सचिव को गुरूवार (25 सितंबर) को कोर्ट के समक्ष सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

 

9 वर्षों से JTET परीक्षा नहीं होने के विरुद्ध रितेश महतो समेत 401 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की अदालत में हुई. प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने बहस की.

 

उन्होंने अपनी बहस में कोर्ट को बताया कि लंबे समय से JTET परीक्षा नहीं होने से शिक्षक नियुक्ति में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है. जिसपर हाईकोर्ट ने यह जानकारी मांगी है कि JTET परीक्षा के लिए सरकार कब प्रक्रिया शुरू करेगी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp