Search

बेंगलुरू : परीक्षा के बीच छह स्कूलों को ईमेल आया, बम प्लांट किये गये हैं, हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

Bengaluru : बेंगलुरु के छह स्कूलों में बम की धमकी वाला ईमेल आने से अफरातफरी मच गयी. बता दें कि  सभी छह स्कूलों में इस समय परीक्षा चल रही हैं. खबरों के अनुसार सुबह 11 बजे वहां ईमेल आया कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गये हैं. इस सूचना के  बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गयी. समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-warns-modi-government-like-russia-did-in-ukraine-china-will-also-do-it-in-ladakh-arunachal/">राहुल

ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!

बम निरोधक दस्ते सभी स्कूलों में भेजे गये

पुलिस का कहना है कि अभी यह एक फर्जी संदेश लग रहा है. पुलिस ने कहा कि कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से अब सभी स्कूल खुल गये हैं, जिन छह स्कूलों में ईमेल आये. वहां एग्जाम चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ईमेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते   स्कूलों में भेजे गये.  स्कूलों को खाली कराकर वहां चेकिंग की जा रही है. ईमेल  में लिखा गया था कि आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है. ध्यान दीजिए, ये मजाक नहीं है. तुम्हारे साथ-साथ हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं. तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए. देर ना करें. अब सब कुछ सिर्फ आपके हाथों में है. इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/kerala-congress-leader-kv-thomass-rebellious-attitude-sonia-madam-do-whatever-you-want-will-go-to-cpims-program/">केरल

: कांग्रेस नेता केवी थॉमस के बागी तेवर, सोनिया मैडम को जो करना है कर लें ! CPIM के प्रोग्राम में जाऊंगा…

बेंगलुरु के इन स्कूलों को मिला ईमेल

1. DPS Varthur 2. Gopalan International School 3. New Academy School 4. St. Vincent Paul School 5. Indian Public School Govindpura 6.Ebenezer International School, electronic city. इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-imran-khan-convenes-cabinet-meeting-will-address-the-country-in-the-evening-tweeted-information/">पाकिस्तान

: इमरान खान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, शाम को करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp