Barlin : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पांच दिवसीय जर्मनी की यात्रा पर है. उन्होंने शुक्रवार को ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के कार्यक्रम कनेक्टिंग कल्चर्स में शामिल होकर भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की. इस क्रम में उन्होंने जर्मन थिंक-टैंक में शामिल नेताओं के साथ भी विचार विमर्श किया.हर्टी स्कूल में भी छात्रों के बीच भाषण दिया.
राहुल गांधी शुक्रवार को बर्लिन में एक भाषण में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर बरसे, राहुल ने आरोप लगाया कि मोहन भागवत खुले आम कह रहे हैं कि सच्चाई का कोई महत्व नहीं, ताकत महत्वपूर्ण है. यही उनमें और हममें(कांग्रेस) अंतर दिखता है.
राहुल ने स्पष्ट रूप से कहा, हमारी पूरी संस्कृति सत्य पर आधारित है. भारत में आप किसी भी धर्म की बात करें, सब का मूल यही है कि वे कहते हैं, सत्य का पालन करो. कांग्रेस, महात्मा गांधी और देश की जनता भारत के सत्य की रक्षा करते हैं. तंज कसा कि आरएसएस कतई ऐसा नहीं करता.
भारतीय समुदाय के कनेक्टिंग कल्चर्स कार्यक्रम में राहुल ने कहा, कांग्रेस हमेशा सच्चाई के साथ खड़ी है. कांग्रेस भारत की सच्चाई का बचाव करती है कहा कि भारतीय संस्कृति सच्चाई पर आधारित है
हर्टी स्कूल में दी गयी स्पीच में राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र केवल सरकार की एक व्यवस्था नहीं है, बल्कि यह एक जवाबदेही है. उन्होंने कहा कि संरचनात्मक असमानताओं को दूर करने के लिए मजबूत वैश्विक सहयोग जरूरी है.
खबरों के अनुसार राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की. उनके साथ लंच किया. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने कहा कि दोनों नेताओं ने वैश्विक मुद्दों, व्यापार और भारत-जर्मनी संबंधों पर चर्चा की. इसके अलावा वे जर्मनी के वाइस चांसलर लार्स क्लिंगबील और पर्यावरण व जलवायु संरक्षण मंत्री कार्सटन श्नाइडर से भी मिले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment