Search

जेफ्री एपस्टीन स्कैंडल, तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक, बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन, प्रिंस एंड्रयू के फोटो लड़कियों के साथ

 Washington  : अमेरिका का बहुचर्चित जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. खबर है कि अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े लगभग तीन लाख दस्तावेज सार्वजनिक कर दिये गये हैं.

 

जारी हुए दस्तावेजों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन सहित हॉलीवुड अभिनेता क्रिस टकर, ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू आदि हाई प्रोफाइल लोगों की तस्वीरें सामने आयी हैं.

 

बिल क्लिंटन की बात करें तो कुछ फोटो में वे लड़कियों के साथ हॉट-टब और स्विमिंग पूल में नहाते तथा पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल  दस्तावेज पहले चार सेट में जारी किये गये थे.

 

इन सेटों को जारी किये जाने के चंद घंटे बाद एक और सेट यानी पांचवां सेट सार्वजनिक किया गया. सूत्रों के अनुसार इन सेट्स में लगभग 3,500 से अधिक फाइलें शामिल हैं. इसका कुल डेटा 2.5 जीबी से भी अधिक है. 

 

 हालांकि तस्वीरों से यह साफ नहीं हो पाया है कि  यह किस स्थान पर ली गयी है. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार दस्तावेज जांच प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक किये् गये हैं.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp