अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के बार में अंधाधुंध फायरिंग, 14 लोगों की मौत की खबर)
लिखित आश्वासन के बाद भी आम जनता दैनिक सुविधाओं से वंचित
आजसू के केंद्रीय सचिव संतोष महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन एवं राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा पूर्व में लिखित आश्वासन दिया गया था. इसके बावजूद भी आम जनता को दैनिक सुविधाओं से वंचित रखा गया है. जनहित में सीसीएल, डीवीसी, राज्य सरकार नगर विकास के विरोध 14 बिंदु पर पत्राचार किया गया है. यदि उक्त मांग के आलोक में सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो 12 जुलाई से सीसीएल के तीनों क्षेत्र कथारा, ढोरी, बीएंडके तथा डीवीसी के ट्रांसपोर्ट कार्यों को बंद कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-riding-on-a-bike-in-the-costume-of-shiva-parvati-and-quarreled-in-the-middle-of-the-road-man-and-women-arrested/">असम: शिव-पार्वती की वेशभूषा में बुलेट पर सवारी करना, बीच सड़क पर झगड़ना पड़ा भारी, युवक-युवती गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment