Search

बेरमो : लाभुकों को नहीं मिल रहा गैस, बीडीओ का फोन नहीं उठाते कुल्गो गैस के मालिक,डीसी से की गई शिकायत

Bermo: उज्ज्वला योजना के तहत सरकार द्वारा गरीबों को गैस का कनेक्शन सहित चूल्हा और सिलेंडर वितरण किया गया है, लेकिन एंजेसी की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकत के कारण गरीबों तक सिलेंडर नहीं पहुंच पा रहा है. गोमिया प्रखंड में कुल्गो गैस एजेंसी को यह काम दिया गया है. लेकिन एंजेसी के मालिक गिरिडीह जिला के डुमरी में रहते है. अब गोमिया प्रखंड के लाभुक सिलेंडर के एजेंसी की तलाश करते हैं. तो समय पर मिलता नहीं है.इस संबंध में बीस सूत्री की बैठक में संतोष साव द्वारा मामला उठाया गया है. मामले की गंभीरता को समझते हुए गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कुलगो गैस एजेंसी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बीडीओ का भी फोन गैस एजेंसी के मालिक रिसीव नहीं किया. अब गोमिया बीडीओ ने इसकी शिकायत बोकारो उपायुक्त से की. पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-on-the-first-day-of-navratri-devotees-thronged-the-baba-temple-to-offer-water/">देवघर

: नवरात्र के पहले दिन बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़
इसे भी पढ़ें - त्यौहारी">https://lagatar.in/inflation-will-hit-in-the-festive-season-rbi-may-increase-the-repo-rate-by-50-basis-points/">त्यौहारी

सीजन में पड़ेगी महंगाई की मार! आरबीआई रेपो रेट में 50 बेसिस पाइंट कर सकता है इजाफा

बीडीओ ने गोदाम खुलाने की मांग की 

गोमिया बीडीओ  ने डीसी को लिखे पत्र में कहा कि गोमिया प्रखंड एक बहुत बड़ी आबादी का गैस कनेक्शन कुल्गो गैस एजेंसी के पास है.जिसका गोदाम / कार्यालय गिरीडीह जिले में अवस्थित है. कुल्गो गैस एजेंसी द्वारा ग्रामीणों को नियमित रूप से गैस की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीडीओ ने सदस्य के द्वारा उठाये गए सवाल पर उक्त एजेन्सी का गोदाम / कार्यालय गोमिया प्रखण्ड में खुलवाने की मांग की है.इस संदर्भ में कुल्गो गैस एजेन्सी, डुमरी से दुरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है, परन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है, लिहाजा कुल्गो गैस एजेन्सी का गोदाम कार्यालय, गोमिया प्रखंड क्षेत्र में खुलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/comment-on-amit-shah-case-rahul-gandhi-gets-relief-from-high-court-upheld/">अमित

शाह पर टिप्पणी मामला : राहुल गांधी को हाईकोर्ट से मिली राहत बरकरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp