ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विवेक अग्निहोत्री का इवेंट कैंसिल किया, डायरेक्टर ने कहा, हिंदू आवाज को दबा दिया, केस करेंगे)
घर में बधाई देने वालों का लगा तांता
सावित्री ने बताया कि जैसे ही जेपीएससी की रिजल्ट आया उसने अपना परिणाम चेक किया. तो देखा कि वो जेपीएससी परीक्षा में पूरे राज्य में टॉपर की है. उसने यह खुशखबरी अपने पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से बांटा. सावित्री के प्रथम स्थान प्राप्त की खबर पाकर उनके घर में बधाई देने वालों की तांता लग गया. इसे भी पढ़े : तेजस्वी">https://lagatar.in/rjds-reins-in-tejashwis-hands-decision-taken-in-the-meeting-chaired-by-lalu/">तेजस्वीके हाथ में आरजेडी की बागडोर! लालू की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में लिया गया फैसला
सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा क्रेक कर पूरे क्षेत्र का नाम किया रोशन
पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि दांतु जैसे ग्रामीण क्षेत्र में सावित्री जैसे होनहार बच्ची ने जेपीएससी की परीक्षा पास कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. पूरे कसमार प्रखंड के लोगों को सावित्री से गर्व है. इसके अलावा बधाई देने वालों में मुरलीधर नायक, महेंद्र कुमार सिंह, पूरन नायक, किरण कुमारी, गंगा सागर साव, कुणाल किशोर नायक, चंदन कुमार भारत, मोहन नायक सहित अन्य लोग शामिल है. इसे भी पढ़े :चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-income-tax-department-raids-tpsl-group-officers-entered-by-climbing-the-wall/">चाईबासा:टीपीएसएल ग्रुप पर आयकर विभाग की दबिश, दीवार फांद कर घुसे अधिकारी
मुश्किल परिस्थितियों में कभी घबराई नहीं सावित्री
इस संबंध में सावित्री कुमारी ने बताया कि पहले प्रयास में उन्होंने जेपीएससी क्रेक कर लिया और पहला स्थान प्राप्त की. सावित्री ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने का सपना देखना चाहिए. इससे कहीं ना कहीं आगे बढ़ने की उम्मीद जगेगी. सावित्री ने कहा कि वो मुश्किल परिस्थितियों में कभी घबराई नहीं. खुद पर भरोसा रखा और मेहनत करती रही.ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ इंग्लैंड से सावित्री ने किया मास्टर
सावित्री ने बताया कि उन्होंने पांचवी तक की पढ़ाई दांतु से की है. इसके बाद उसका सिलेक्शन जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में हो गया था. जहां उन्होंने 11वीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए एशियन यूनिवर्सिटी फॉर ओमेंस बांग्लादेश में नामांकन कराया. जहां इनवायरमेंट साइंस में ग्रैजुएशन की. ग्रैजुएशन करने के बाद सावित्री का इसी यूनिवर्सिटी में रिसर्च फेलो के रूप में चयन हो गया. इसके बाद मास्टर डिग्री के लिए उसका नामांकन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ इंग्लैंड में हो गया. वहां उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की और 2018 में वह फिर इंडिया लौट आयी. फिलहाल सावित्री आईआईटी मुंबई में क्लाइमेट चेंज पर रिसर्च कर रही है. इस बार उन्होंने जेपीएससी का पहली बार ही परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने प्रथम प्राप्त किया है. इसे भी पढ़े :शेयर">https://lagatar.in/flat-opening-of-the-stock-market-sensex-opened-up-by-135-points-selling-in-kotak-mahindra-bank-shares/">शेयरबाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर खुला, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बिकवाली [wpse_comments_template]

Leave a Comment