LagatarDesk : दुनिया के अरबपतियों की दौलत में भारी गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में टॉप 30 में 28 अरबपतियों की दौलत घटी है. केवल रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत में इजाफा हुआ है. संपत्ति में बेतहाशा गिरावट वाली लिस्ट में दुनिया के सबसे रईस इंसान और फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट पहले नंबर पर है. अर्नाल्ट की संपत्ति 11.2 अरब डॉलर घटकर 192 अरब डॉलर रह गयी. नेटवर्थ घटने के बावजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट नंबर वन पर काबिज हैं. (पढ़ें, राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप : झारखंड ने पश्चिम बंगाल को 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी)
शेयरों में तेजी आने से अडानी ने टॉप 20 में किया कमबैक
दूसरी तरफ शेयरों में तेजी आने से गौतम अडानी ने टॉप 20 में शानदार वापसी की है. इतना ही नहीं 5 अरबपतियों को पीछे छोड़कर 18वें पायदान पर पहुंच गये हैं. बीते 24 घंटे में गौतम अडानी की संपत्ति 64.2 अरब डॉलर बढ़कर 56.4 अरब डॉलर हो गयी है. बीते तीन दिनों में गौतम अडानी की संपत्ति में बढ़त देखने को मिल रहा है. बुधवार को खबर लिखे जाने तक Bloomberg billionaires Index के मुताबिक, अडानी की संपत्ति में 4.38 अरब डॉलर यानी 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. मुकेश अंबानी की बात करें तो उनकी दौलत 5.49 अरब डॉलर बढ़ी है. 84.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 13वें पायदान पर पहुंच गये हैं.
इसे भी पढ़ें : नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर रार, कांग्रेस सहित 10 विपक्षी दल करेंगे बहिष्कार, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग
अडानी ग्रुप के पांच शेयरों में मंगलवार को लगा था अपर सर्किट
बता दें कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को गौतम अडानी के पांच शेयरों में अपर सर्किट लगा था. इनमें अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी शामिल थीं. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज में 14 फीसदी और विल्मर में 10 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. अन्य कंपनियों के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए थे. शेयरों में आयी तेजी से अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें : अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का हार्ट अटैक से निधन, सदमे में टीवी इंडस्ट्री
टॉप-3 में अर्नाल्ट, मस्क और बेजोस का कब्जा
फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 11.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 192 अरब डॉलर हो गयी है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर 2.22 अरब डॉलर के नुकसान के साथ एलन मस्क हैं. उनकी नेटवर्थ 180 अरब डॉलर है. वहीं तीसरे नंबर पर 139 अरब डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस हैं, उनकी संपत्ति में 19.8 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें : राहुल को चाहिए साधारण पासपोर्ट, NOC के लिए पहुंचे राउज एवेन्यू कोर्ट, सुनवाई आज


